छतरपुर।बड़ा मलहरा से बीएसपी प्रत्याशी अखंड प्रताप यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अखंड प्रताप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी ने कई जगह पर बूथ कैप्चरिंग की है और उसके साथ ही उनके एजेंटों के साथ मारपीट भी की है.
उपचुनाव काउंटिंग के बीच बसपा प्रत्याशी का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने की बूथ कैप्चरिंग - बसपा प्रत्याशी बड़ा आरोप
अखंड प्रताप यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी ने कई जगह पर बूथ कैप्चरिंग की है और उसके साथ ही उनके एजेंटों के साथ मारपीट भी की है.
बड़ा मलहरा विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह यादव ने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी एक तरफा लीड बनाए हुए है. बसपा प्रत्याशी का यह भी आरोप है कि फिलहाल जो रुझान आ रहे हैं वो बीजेपी के पक्ष में हैं. लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद है कि अंतिम समय में बड़ा मलहरा विधानसभा से बीएसपी जीत दर्ज करेगी.
अखंड प्रताप सिंह यादव ने कहा कि बड़ा मलहरा में हुआ उपचुनाव सामंतवाद एवं दबंगों के खिलाफ था. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर दबंगई और गंदी राजनीति दिखाते हुए बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. बड़ा मलहरा विधानसभा में सातवें चरण के मतगणना के अनुसार बीजेपी 4000 से ज्यादा मतों से एक निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है. ऐसे में बीएसपी प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह का बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.