100 गांव को जोड़ने वाला पुल हुआ खस्ताहाल, जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं ग्रामीण - Bridge over kel river
चंदला विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर गांव स्थित केल नदी पर बना पुल टूट गया है. पिछले पांच सालों में पुल से कोई चौपहिया वाहन नहीं गुजरा. गांव तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंचती है.
पूरी तरह धंस चुका है पुल
छतरपुर। चंदला विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर गांव में केल नदी पर बना पुल पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है. भारी भरकम वाहनों के गुजरने से पुल की ये स्थिति बनी हुई है. पुल के टूटने से 100 गांव के किसान प्रभावित हुए हैं. पिछले पांच महीने से पुल के ऊपर से एक भी चौपहिया वाहन नहीं गुजरा. हालात इतने बुरे हैं कि, गांव में अगर कोई बीमार हो गया तो एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचती.