मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 गांव को जोड़ने वाला पुल हुआ खस्ताहाल, जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं ग्रामीण - Bridge over kel river

चंदला विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर गांव स्थित केल नदी पर बना पुल टूट गया है. पिछले पांच सालों में पुल से कोई चौपहिया वाहन नहीं गुजरा. गांव तक एंबुलेंस तक नहीं पहुंचती है.

bridge over the Kel River broke down
पूरी तरह धंस चुका है पुल

By

Published : Dec 5, 2019, 11:28 PM IST

छतरपुर। चंदला विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर गांव में केल नदी पर बना पुल पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है. भारी भरकम वाहनों के गुजरने से पुल की ये स्थिति बनी हुई है. पुल के टूटने से 100 गांव के किसान प्रभावित हुए हैं. पिछले पांच महीने से पुल के ऊपर से एक भी चौपहिया वाहन नहीं गुजरा. हालात इतने बुरे हैं कि, गांव में अगर कोई बीमार हो गया तो एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचती.

पूरी तरह धंस चुका है पुल
चंदला विधानसभा क्षेत्र में रेत माफिया सक्रिय हैं और लगातार यहां अवैध रेत खनन किया जा रहा है. जिसके चलते भारी वाहन इस पुल के ऊपर से गुजर रहे थे, लिहाजा पुल टूट गया. अब इस पुल से न तो कोई बस निकल पाती है और न ही लोग. ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन- प्रशासन से पुल के निर्माण की मांग कर चुके हैं पर हालत अब तक नहीं बदले.
पूरी तरह धंस चुका है पुल
100 गांव को जोड़ने वाले इस पुल के खराब होने से ग्रमीण बेहद परेशान हैं. ग्रामीण बताते हैं कि बीमारी का इलाज कराने शहर नहीं जा पाते, हिलाजा उन्हें गांव के झोलाझाप डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता है. जब इस मामले को ईटीवी ने उठाया तो एडीएम प्रेम सिंह चौहान ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दे दिया. अधिकारियों ने एक बार फिर कार्रवाई के आश्वासन का झुनझुना पकड़ाया है. इससे पहले भी ग्रामीणों को ऐसे ही सैकड़ों आश्वासन मिल चुके हैं. यही वजह है कि वाहन नदी में से होकर गुजर रहे हैं, जिससे हादसे की आंशका बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details