छतरपुर।केन नदी पर अंग्रेजों के जमाने का बना पुल बेहद जर्जर स्थिति में है. जगह जगह रेलिंग टूट चुकी है और रोड भी खराब हो चुकी है, कई बार इस पुल के ऊपर तक पानी आ चुका है. यहां तक की जब कोई बड़ा वाहन वहां से गुजरता है तो पुल में कंपन होने लगता है. लेकिन अभी तक प्रशासन ने पुल के निर्माण कार्य को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है, शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है.
केन नदी पर बना सालों पुराना पुल जर्जर, प्रशासन बेखबर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - chattarpur news
पन्ना नेशनल हाईवे बॉर्डर पर स्थित पुल बहुत ही जर्जर हालात में है इस पुल की रेलिंग कई महीनों से टूटी पड़ी है. जहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन प्रशासन इस बात से बेखर है शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है.
केन नदी पर बना सालों पुराना पुल जर्जर
पन्ना नेशनल हाईवे बॉर्डर पर स्थित इस पुल की रेलिंग कई महीनों से टूटी पड़ी है. जहां कभी कोई बड़ी घटना होने की संभावना है. जब इस बारे में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर केन नदी पर बने पुल का निरीक्षण कर समस्या का निराकरण करने की बात कही है.