छतरपुर। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीमें लगातार छापेमारी करके भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे धकेलने की कार्रवाई को अंजाम दे रहीं हैं. ताजा मामला छतरपुर के नौगांव इलाके का सामने आया है. नौगांव में बुधवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर पटवारी को दबोचा है. नौगांव तहसील के अंतर्गत सुनाटी गांव के पटवारी रोहित पटेल के द्वारा एक किसान विजय सिंह राठौर से उसके जमीन के सीमांकन के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी. जिससे परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त सागर में शिकायत की थी. उसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। रिश्वतखोरी में अंधे हुए चुके पटवारी को सिर्फ पैसा दिख रहा था. पैसे के लालच में वह लोकायुक्त का शिकार बन गया. पटवारी रोहित पटेल को बुधवार को 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ( MP Chhatarpur caught red handed by lokayukta team)
जाने पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार सुनाटी के पटवारी रोहित पटेल द्वारा नए घर निवासी विजय सिंह राठौर से उसकी मौजा में स्थित जमीन के सीमांकन के बदले रुपयों की मांग की जा रही थी. पटवारी की धमकियों से परेशान होकर किसान विजय सिंह राठौर ने विगत 22 अगस्त को लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस पटवारी रोहित पटेल को रंगे हाथों पकड़ने की रुपरेखा तैयार की थी. जिसे बुधवार को अंजाम दिया गया.