छतरपुर।हरपालपुर में 29 अप्रैल 2020 को 50 रुपये की रिश्वत लेते एक आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी प्राथमिक जांच के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. इस दौरान आरक्षक पुलिस लाइन छतरपुर में अटैच रहेगा और उसे जीवन निर्वहन के भत्ते की पात्रता होगी.
रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित - पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
छतरपुर के हरपालपुर में 29 अप्रैल 2020 को 50 रुपये की रिश्वत लेते एक आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ. जिसकी प्राथमिक जांच के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो में आरोपी आरक्षक शिवपाल सिंह सेंगर चंद्रभान कुशवाहा के पर्स गुम होने की रिपोर्ट लिखने के एवज में कुछ खर्च करने की बात कहता नजर आता है, जिसके बाद आवेदक 50 रुपये के साथ आवेदन देते नजर आता है और कुछ दिनों में और पैसे देने की बात कह के चला जाता है.
पूरे मामले में एसपी ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की और प्राथमिक जांच के आधार पर आरक्षक को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा नौगांव एसडीओ को एक हफ्ते के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.