छतरपुर। गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र रविवार रात करीब 7 जमानी विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक 50 वर्ष अधेड़ की मौत हो गई और एक घायल हो गया. मृतक का नाम मुन्ना लाल यादव है. जब हमला हुआ तब वह अपने बेटे बबलू यादव के साथ खेत से वापस आ रहा था. तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उनपर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, 50 साल के बुजुर्ग की मौत - जमीनी विवाद में हत्या
गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र रविवार रात करीब 7 जमानी विवाद को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक 50 वर्ष अधेड़ की मौत हो गई.
मुन्ना लाल यादव और बबलू यादव को बचाने आए लोगों पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों ने बताया कि जय हिंद यादव, रघुनाथ यादव, गुलाब सिंह यादव, त्रिलोक सिंह यादव के साथ शामिल करीब आधा दर्जन लोगों ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें मुन्ना लाल यादव की मौत हो गई.
फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया हैय घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है, जिसको लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ एवं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.