छतरपुर। जिला अस्पताल कोरोना काल में बदहाली से जूझ रहा है. इसके बारे में एक ऐसा सच जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे, यहां बना ब्लड बैंक खुद इस समय बेहद बीमार है और उसे ब्लड की सख्त जरूरत है. और यही वजह है कि जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे मरीज ब्लड बैंक के सामने घंटों बैठे रहते हैं, लेकिन उन्हें खून की जगह सिर्फ इंतजार ही नसीब होता है.
जिला अस्पताल की रक्त व्यवस्था पूरी तरह से ठप है और मरीजों की जिंदगी और मौत के बीच इस समय सिर्फ ब्लड डोनर ही इन गंभीर परिस्थितियों में लोगों की जान बचा रहे हैं.
अस्पात के बाहर बड़ा मलहरा क्षेत्र के घुवारा तहसील की रहने वाली महिला थैलिसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड लेने के घंटो इंतजार करती रही. थैलिसीमिया बीमारी में मरीज को कभी भी ब्लड की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में जिला अस्पताल के बाहर इस गंभीर बीमारी से पीड़ित ये बच्चे पिछले कई घंटों से रक्त के लिए ब्लड बैंक के बाहर इंतजार करते रहे और ब्लड बैंक में रक्त ना होने की वजह से उन्हें ब्लड देने से इनकार कर दिया गया.