मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरपंच ने किया कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 500 लोगों को बांटे गए कंबल - Blanket Delivery Program

छतरपुर के नौगांव नगर से लगे ग्राम बिलहरी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 500 लोगों को कंबल बांटे गए. इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत चौबारा की सरपंच ने किया था.

blankets-distributed-to-5-hundred-people
कंबल वितरण कार्यक्रम

By

Published : Jan 13, 2020, 2:15 PM IST

छतरपुर। प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए छतरपुर जिले के नौगांव से सटे ग्राम बिलहरी में सरपंच ने अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें करीब 500 लोगों को कंबल बांटे गए. ठंड में गर्म कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे.

कंबल वितरण कार्यक्रम

ग्राम पंचायत चौबारा की सरपंच प्रतिमा संतोष राजपूत ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित थे, उन्होंने इस कार्यक्रम में वृद्धजनों और महिलाओं को कंबल वितरित किए. इस दौरान आयोजन स्थल पर महिलाओं के अलावा अन्य लोगों की भीड़ एकत्रित हुई, जिसमें सभी को कंबल दिए गए.

कार्यक्रम के दौरान विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि गरीब और असहाय की सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है. नगर कांग्रेस अध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर भगवान की पूजा करनी है, तो महिलाओं और असहाय की सेवा करो. इससे भगवान खुश होंगे. गरीबों की सेवा बेटे की तरह करनी चाहिए, जिसके लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details