मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिलक उत्सव में हर्ष फायरिंग, बीजेपी नेता के पेट में लगी गोली - Pandajhir near Badmalhara

छतरपुर जिले में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें बीजेपी के युवा नेता बॉबी राज को पेट में गोली लगने से वे घायल हो गए. बॉबी राज को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

हर्ष फायरिंग में बीजेपी युवा नेता हुआ घायल

By

Published : Sep 30, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:54 AM IST

छतरपुर। जिले में हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है. घटना में बीजेपी के युवा नेता बॉबी राज के पेट में गोली लग गई. आनन-फानन में उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बीजेपी नेता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हर्ष फायरिंग में बीजेपी युवा नेता हुआ घायल, पुलिस जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे का तिलक उत्सव, उनके एक निजी रिसोर्ट बड़ामलहरा के पास पांडाझिर में किया जा रहा था. उनके बेटे का रिश्ता छतरपुर जिले में बीजेपी के युवा नेता बॉबी राजा की बहन के साथ हो रहा था, तभी वहां किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिसमें बॉबी राजा की पेट में गोली लग गई.

बॉबी राजा के पेट में गोली लगने हड़कंप मच गया. हालांकि समय से अस्पताल पहुंचने से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बता दे कि उत्सव के मौकों पर हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है. लेकिन इसके बाद भी इस तरह के मामले धमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details