छतरपुर। कोरोना वायरस महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान और मजदूरों को कोरोना वायरस के प्रति खरीदी केन्द्रों में जाकर निःशुल्क मास्क वितरण के साथ किसानों को जागरूक करने की मुहिम चलाई गई. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरपालपुर के गेहूं खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर जिन मजदूरों के पास मास्क नहीं थे उनको मास्क देए. साथ ही समझाइश भी दी गई, हमें कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ना है और इस महामारी से लड़कर जीत हासिल करनी है.
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ने के लिये डटकर खड़े हुए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर में स्थित खरीदी केन्द्रों में जाकर किसानों और मजदूरों को मास्क वितरण किए गए. साथ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए समझाइश भी दी गई.
इस जागरूक अभियान में नगर इकाई के किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेन्द्र राजावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह परिहार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश सेठ, युवा नेता चकेन्द्र तिवारी, दीपक अग्रवाल भाजपा के तमाम नेताओं ने खरीदी केन्द्रों में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया.