छतरपुर।भाजपाप्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि Love Jihad आतंकवाद से कम नहीं है. इंदौर में जो हुआ वो चिंता जनक है. अपनी पहचान छुपाकर बहन-बेटियों को फंसाने की लव-जिहाद की अनेकों घटनाएं हमारे सामने हैं. ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें उखाड़ फेंकना चाहिए. लव जिहाद की कई घटनाएं देश में हुई हैं. इस पर केरल हाई कोर्ट ने संज्ञान लेकर लव जिहाद शब्द का प्रयोग किया था. हमारी मध्य प्रदेश सरकार ने भी इस पर जोर दिया.
हम कहना चाहते हैं कि क्यों लोग अपने नाम को छिपाकर, दो आईडी का प्रयोग करते हैं. हमारी बहन बेटियों को कनेक्शन में लाते हैं. उनके साथ गलत करते है. इंदौर में जो चूड़ी बेचने वाली घटना हुई, उसमें दो आईडी रखना इस बात को दर्शाता है कि यह जो सब हो रहा है यह सब गलत है. कहीं ना कहीं यह आतंकवाद से कम नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें उखाड़ फेंकना चाहिए.