छतरपुर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By election) को लेकर बीजेपी ने जोर शोर से तैयारियां शुरु कर दी हैं. देर रात जिले के बड़ा मलहरा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा(BJP state president VD Sharma) कांग्रेस पर जमकर बरसे. वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पास कोई नेता नहीं बचा है, अब यह सिर्फ एक झूठ मंडली बनकर रह गई है. उन्होनें दावा किया है कि मध्यप्रदेश में होने जा रहे 27 सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) देर रात बड़ा मलहरा पहुंचे. जहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया. इस आमसभा के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई नेता बचा है और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर पार्टी टॉर्च लेकर भी ढूंढ रही थी, लेकिन उन्हें कोई दूसरा नेता नहीं मिला. उन्होंने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को गर्त में डाल दिया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) के इशारे पर मध्य प्रदेश की सरकार चल रही थी. यही वजह थी कि उन्होंने मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया था. वहीं ग्वालियर संभाग में बीजेपी के कार्यकर्ता नाराज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं कुछ नहीं है. मैं अभी 11 सीटों का दौरा करके आया हूं. कार्यकर्ताओं में किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक अंतरराष्ट्रीय झूठ मंडली की तरह लोगों में सिर्फ झूठ फैला रही है. वहीं उपचुनाव जीतने का दावा करने पर कमलनाथ पर भी तंज कसा है. वीडी शर्मा का कहना है कि अगर कमलनाथ ख्याली पुलाव पका रहे हैं तो पकाएं. हम क्या कर सकते हैं. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे. जिसके चलते छतरपुर से होते हुए बड़ा मलहरा में होने जा रहे उपचुनाव के लिए उन्होंने देर रात कार्यकर्ताओं के साथ एक आम सभा भी की.