मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती को जलाकर मारने का मामला, बीजेपी ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - छतरपुर

नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले हुई युवती की हत्या के मामले सहित असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवाया.

बीजेपी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

By

Published : Jun 11, 2019, 10:10 PM IST

छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले हुई युवती की हत्या के मामले सहित असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवाया, ज्ञापन सौंपते वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कमलनाथ सरकार मुर्दाबाद एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

बीजेपी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई की मांगबीजेपी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

एक युवक और युवती को जली हुई हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां युवती की हालत गंभीर थी और लगभग 90 प्रतिशत जले होने के कारण युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं मरने से पहले युवती ने आरोपी रफीक खान के खिलाफ बयान देते हुए घर में घुसकर जलाने का आरोप लगाया था. इस मामले में मृतका के परिजनों ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है.

पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था लगभग ठप हो चुकी है. आए दिन लड़कियों के साथ गुंडे बदमाश छेड़छाड़ कर रहे हैं. आरोपी रफीक द्वारा युवती को छेड़छाड़ कर घर में घुसकर जिंदा जला दिया गया. उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन अलर्ट नहीं है और जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

एसपी तिलक सिंह का कहना है कि बीजेपी के लोगों द्वारा एक आवेदन किया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details