छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले हुई युवती की हत्या के मामले सहित असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवाया, ज्ञापन सौंपते वक्त बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कमलनाथ सरकार मुर्दाबाद एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
एक युवक और युवती को जली हुई हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां युवती की हालत गंभीर थी और लगभग 90 प्रतिशत जले होने के कारण युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं मरने से पहले युवती ने आरोपी रफीक खान के खिलाफ बयान देते हुए घर में घुसकर जलाने का आरोप लगाया था. इस मामले में मृतका के परिजनों ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है.