छतरपुर। उपचुनाव के लिए बड़ामलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भारी जनसमूह के साथ गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले गाजे-बाजे के साथ एक विशाल रैली निकाली गई थी, जो अस्पताल तिराहा, मढ़ई, बस स्टैंड, गंज तिराहा, सिंचाई कॉलोनी होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची. जहां बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
गाजे-बाजे के साथ बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भरा नामांकन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बड़ामलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने भारी जनसमूह के साथ गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे. जहां मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का दावा किया है.
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि यह उपचुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के लिए की अग्निपरीक्षा से कम नहीं है और हमें यह अग्नि परीक्षा हर हाल में देकर बीजेपी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी होगी, क्योंकि चुनाव केवल प्रत्याशी ही नहीं बल्कि समस्त कार्यकर्ता और पार्टी लड़ती हैं. अगर कार्यकर्ता सही तरीके से मेहनत नहीं करेंगे तो पार्टी प्रत्याशी को कभी भी विजय प्राप्त नहीं हो सकती है. साथ ही अगर हमारे कार्यकर्ता और नेताओं ने लगन और निष्ठा के साथ कार्य किया तो कोई भी ताकत पार्टी प्रत्याशी को जीतने से नहीं रोक सकती.
नामांकन दाखिल करने के बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने दावा किया कि बीजेपी बड़े अंतर के साथ उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. वहीं भ्रष्टाचार के सवालों पर गोपाल भार्गव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने केवल ट्रांसफर किया और रेत खदान का व्यापार किया. वहीं प्रद्युम्न सिंह लोधी पर अवैध खनन के लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने केवल क्षेत्र में विकास का कार्य किया है.