मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 घंटे मशक्कत के बाद बाद गिरा भाजपा नेता का मकान, फोरलेन में बन रहा था बाधा - Jhansi Khajuraho National Highway Construction

छतरपुर जिले में झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे निर्माण में बाधा बन रहे बीजेपी नेता के मकान को कलेक्टर के आदेश के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ मिलकर गिरा दिया है.

chhatarpur
chhatarpur

By

Published : Jun 21, 2020, 2:52 PM IST

छतरपुर। झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में बाधक बने भारतीय जनता पार्टी के नेता के एक मकान को रविवार प्रशासन ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जमीदोज कर दिया. नौगांव से लगे ग्राम पुतरया में फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है. बीजेपी नेता का घर इस सड़क निर्माण के बीच में आ रहा था. मकान को एसडीएम और पीएनसी कंपनी के अधिकारियों ने साझा कार्रवाई करते हुए गिरा दिया है.

पिछले कई दिनों से प्रशासन लगातार मकान को गिराने के लिए प्रयासरत था, लेकिन स्थानीय विरोध के कारण इस मकान को अभी तक नहीं गिरा पाए थे, इसके कारण पीएनसी कंपनी अपने निर्माण कार्य को आगे नहीं बढ़ा पा रही थी.

कार्रवाई करने ने मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

रविवार को छतरपुर कलेक्टर ने मकान को गिराने के निर्देश दिए जिसके बाद नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ पीएनसी कंपनी के अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और मकान गिराना शुरू कर दिया काफी बहस और तू-तू मैं-मैं के बाद आखिरकार प्रशासन ने मकान को जमीदोज कर दिया.

दरअसल खजुराहो झांसी फोरलेन का काम पीएनसी द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्माण में भाजपा नेता विनोद पाठक का यह मकान बाधक बना हुआ था. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि बगैर मुआवजा दिए उनका मकान गिरा दिया गया और बहुत सा सामान उसी मकान के मलबे में दबकर खराब हो गया. वहीं प्रशासन का कहना है कि भाजपा नेता के मकान का मुआवजा बन चुका है वो उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details