मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टिड्डी दल को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष बोले, ये किसानों की सरकार है, देंगे मुआवजा - BJP District President Malkhan Singh

टिड्डी दल से बचाव के लिए शिवराज सरकार कितनी सजग है और किसानों को प्रशासन की तरफ से क्या सहयोग मिल रहा है. इसको लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि टिड्डी दल ने छतरपुर में भले ही प्रवेश कर दिया हो लेकिन किसानों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

BJP district president Malkhan Singh
बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह

By

Published : May 27, 2020, 11:59 PM IST

छतरपुर। देश के पश्चिम राज्यों से आया टिड्डी दल इस समय किसानों के सिरदर्द बना हुआ है. यह दल जिस खेत की तरफ रूख करता है. वहां फसल की पूरी तरह से सफाया कर देता है. जिससे जिले के किसान काफी चिंतित हैं. टिड्डी दल से बचाव के लिए शिवराज सरकार कितनी सजग है और किसानों को प्रशासन की तरफ से क्या सहयोग मिल रहा है. इसको लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि टिड्डी दल ने छतरपुर में भले ही प्रवेश कर दिया हो लेकिन किसानों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह

छतरपुर में कोई भी फसल खेतों में नहीं है हालांकि सब्जी की खेती करने वाले किसान जरूर चिंतित हैं और लगभग 15 से 20% का नुकसान बताया जा रहा है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही सर्वे कराएगी और लोगों को उसका मुआवजा भी दिया जाएगा. मलखान सिंह ने कहा कि किसानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. टिड्डी दल जहां-जहां भी जा रहा है उसके साथ केंद्र का एक दल और स्थानीय प्रशासन का एक दल होता है जो कि किसानों को और आम जनता को पहले से ही अवगत करा देता है.

किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

मलखान सिंह का कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारी और प्रदेश के कई बड़े अधिकारी लगातार यह जानने की कोशिश में लगे हैं कि यह कि यह दल कहां से आया है और इसका सही उपाय क्या है. किसानों को लगातार टिड्डी दल से सावधान किया जा रहा है. खेतों में कीटनाशक डाला जा रहा है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक नुकसान न हो. बीजेपी किसानों की सरकार है और हर हाल में हम किसानों के साथ खड़े हैं.

कृषि विभाग बनाए हुए है नजर

मलखान सिंह ने कहा कि फिलहाल यह दल शहर से दूर निकल चुका है. लेकिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इसकी हलचल देखी जा रही है. कृषि विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं और यही भी देखा जा रहा है कि किसानों को किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान न हो.

ये किसानों की सरकार है

बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि ये सरकार किसानों की सरकार है और वह खुद एक किसान है. इसलिए किसानों का दर्द समझते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार लगातार कृषि विभाग के संपर्क में है और किसानों को हर संभव मदद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details