छतरपुर। देश के पश्चिम राज्यों से आया टिड्डी दल इस समय किसानों के सिरदर्द बना हुआ है. यह दल जिस खेत की तरफ रूख करता है. वहां फसल की पूरी तरह से सफाया कर देता है. जिससे जिले के किसान काफी चिंतित हैं. टिड्डी दल से बचाव के लिए शिवराज सरकार कितनी सजग है और किसानों को प्रशासन की तरफ से क्या सहयोग मिल रहा है. इसको लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि टिड्डी दल ने छतरपुर में भले ही प्रवेश कर दिया हो लेकिन किसानों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
छतरपुर में कोई भी फसल खेतों में नहीं है हालांकि सब्जी की खेती करने वाले किसान जरूर चिंतित हैं और लगभग 15 से 20% का नुकसान बताया जा रहा है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही सर्वे कराएगी और लोगों को उसका मुआवजा भी दिया जाएगा. मलखान सिंह ने कहा कि किसानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. टिड्डी दल जहां-जहां भी जा रहा है उसके साथ केंद्र का एक दल और स्थानीय प्रशासन का एक दल होता है जो कि किसानों को और आम जनता को पहले से ही अवगत करा देता है.
किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
मलखान सिंह का कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारी और प्रदेश के कई बड़े अधिकारी लगातार यह जानने की कोशिश में लगे हैं कि यह कि यह दल कहां से आया है और इसका सही उपाय क्या है. किसानों को लगातार टिड्डी दल से सावधान किया जा रहा है. खेतों में कीटनाशक डाला जा रहा है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक नुकसान न हो. बीजेपी किसानों की सरकार है और हर हाल में हम किसानों के साथ खड़े हैं.