छतरपुर।बड़ा मलहरा से बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी ने एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए विधानसभा में अपना दबदबा कायम रखा है. जीत के बाद प्रद्युमन सिंह लोधी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता उनकी बड़ा मलहरा में किसानों के लिए पानी पहुंचाना होगा, और वह चाहते हैं कि उमा भारती के जो काम बड़ा मलहरा विधानसभा में अधूरे रह गए थे उन्हें किसी भी तरह से पूरा करें.
बड़ा मलहरा से प्रद्युमन सिंह लोधी जीते उमा भारती के छुटे हुए विकास कार्यों का करना है पूरा
बड़ा मलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी लगभग 13 हजार मतों से जीते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. जनता ने बीजेपी पर भरोसा दिखाया है. और अब जनता के लिए काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. प्रद्युमन सिंह लोधी ने कहा कि दीदी उमा भारती के सपनों को वह पूरा करने चाहते हैं. और उनकी पहली प्राथमिकता किसानों के लिए पानी उपलब्ध कराना होगा.
नहीं चला बिकाऊ और टिकाऊ का नारा
प्रद्युमन सिंह लोधी ने कहा कि कांग्रेस की रामसिया भारतीय लगातार बड़ा मलहरा की जनता के बीच में जाकर बिकाऊ और टिकाऊ के नारों के साथ वोट मांग रही थीं, लेकिन जनता यह जानती थी कि प्रद्युमन सिंह लोधी उनका सच्चा सेवक है. भाई बिका नहीं है केवल जनता की सेवा के लिए उसने दल बदला है. यही वजह है कि जनता ने कांग्रेस को सिरे से खारिज कर दिया और अब जनादेश उनके साथ है.
पानी की समस्या तीन महीने में होगी हल
बड़ा मलहरा में किसानों के लिए पानी एवं पीने का पानी की सबसे बड़ी समस्या है, इसको लेकर प्रदुमन सिंह ने कहा कि 3 महीने के अंदर-अंदर पानी की समस्या बड़ा मलहरा से खत्म हो जाएगी.
'शिवराज के हर वादे को करेंगे पूरा'
बड़ा मलहरा में प्रद्युमन सिंह लोधी के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई चुनावी सभाएं की है. और चुनावी सभाओं में शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की हैं. इन घोषणाओं को लेकर प्रद्युमन सिंह लोधी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो भी घोषणा की, वह एकदम शत प्रतिशत सही है. और तमाम घोषणाओं को धरातल पर लाने का काम उनका होगा.