छतरपुर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां बाइक सवार आवारा मवेशी से टकरा गया, जिसमें व्यक्ति चोटिल हो गया. हालत गंभीर होने की वजह से घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती - Road accident in chhatarpur
छतरपुर जिले में बाइकसवार आवारा मवेशी से टकरा गया, जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक-11 अंतर्गत मुक्तिधाम-छतरपुर रोड पर सड़क दुर्घटना का शिकार एक व्यक्ति हो गया. घायल अवस्था में सड़क पर पड़े व्यक्ति को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 और डायल-100 को सूचना दी. मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घायल व्यक्ति के मोटरसाइकिल को थाने में रखवाया गया.
थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.