छतरपुर। नौगांव बिजली के निजीकरण के फैसले को लेकर आज मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. नो गांव विद्युत कार्यालय के बाहर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ विरोध जताया.
निजीकरण का विरोध, बिजली कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन - chhatarpur news
नौगांव विद्युत कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की निजीकरण की योजना का विरोध करते हुए हाथों पर काली पट्टी बांधकर एवं तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
![निजीकरण का विरोध, बिजली कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन All the officers and employees protested outside the No Village Electricity Office.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10484868-296-10484868-1612350556061.jpg)
नो गांव विद्युत कार्यालय के बाहर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन.
कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की निजीकरण की योजना का विरोध करते हुए हाथों पर काली पट्टी बांधकर एवं तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि उनके हित प्रभावित हो रहे हैं, जिसका खामियाजा कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ेगा. विरोध प्रदर्शन करते हुए नो गांव के विद्युत कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया. इस मौके पर सब स्टेशन हरपालपुर, सब स्टेशन मऊ सानिया और सब स्टेशन नौगांव सहित कई विद्युत कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे.