छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग के सटई थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में स्कूल के पास छतरपुर रोड पर अवैध दो रेत के ट्रैक्टर पकड़े गए हैं. पूरे मामले पर चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार SDOP बिजावर और TI के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैं.
बिजावर पुलिस ने पकड़े दो अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर - stali police station area
छतरपुर के बिजावर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दो अवैध रेत से भरे ट्रेक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है.
पुलिस ने पकड़े अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर
दरअसल वाहन चैकिंग करके लौट रही पुलिस ने इन दो रेत से भरे ट्रेक्टरों को आते देखा. जिसके बाद चालकों से रेत को लेकर कागजात मांगे गए. वहीं कागज नहीं होने पर दोनों ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया गया. एक ट्रेक्टर मोराह के रहने वाले अखलेश यादव का है तो दूसरा ट्रेक्टर छुई खदान के रहने वाले मुन्ना त्रिवेदी का बताया जा रहा है.