छतरपुर।बिजावर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक राजेश बब्लू शुक्ला ने कोरोना वायरस से बचाव-सहायता खाद्यान्न के लिए क्षेत्र के विकास निधि से 7 लाख रूपए और दो लाख एक हजार अपनी व्यक्तिगत पूजी से जनता की सेवा में देने की घोषणा की है. जिसको लेकर शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी डी.पी द्विवेदी को चेक और पत्र सौंपा.
बिजावर विधायक ने जनता सेवा में दिया 7 लाख का चेक, आमजन से सुरक्षित रहने की अपील - छतरपुर
छतरपुर के बिजावर विधायक राजेश बब्लू शुक्ला ने कोरोना वायरस से बचाव-सहायता खाद्यान्न के लिए एसडीएम को 9 लाख रूपए का चेक सौंपा. साथ जनता से घरों में रहने की अपील की है.
बिजावर विधायक ने लोगों से अपील की है कि सभी आम जन खुद को खतरनाक वायरस से सुरक्षित रखें. साथ ही बताया कि शुक्रवार शाम को घर-घर में हैंड सेनिटाइजर, साबुन और जल्द ही शासन द्वारा जरूरत मंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया है. विधायक ने समाजसेवियों को साथ देने और व्यापारियों, दुकानदारों से मदद करने की अपील की है.
वहीं आम लोगों से अपील की है कि घर के अंदर ही रहे और केवल अति आवश्यक कामों के लिए ही निकले और बाहर निकलने पर ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाए रखें. राजेश शुक्ला ने जनता को विश्वास दिलाया किसी भी जरूरत के लिए निसंकोच संपर्क करें, वे इस भयावह स्थिति में मदद करेंगे.