मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवा पहनने और नाम के आगे साध्वी लिखने से कोई उमा भारती नहीं हो जाता है: बीजेपी नेता - विधानसभा उपचुनाव 2020

दो बार विधायक रह चुकी रेखा यादव ने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी साध्वी राम सिया भारती पर निशाना साधते हुए कहा है कि भगवा पहनने और नाम के आगे साध्वी लिखने से कोई साध्वी नहीं हो जाता है, और न ही कोई उमा भारती बन जाता है.

big statement
रेखा यादव

By

Published : Oct 22, 2020, 10:04 PM IST

छतरपुर। जिले के बड़ा मलहरा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी की महिला नेत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के खिलाफ जुबानी हमला बोला है.

बीजेपी नेता का बड़ा बयान
बड़ा मलहरा विधानसभा से दो बार विधायक रह चुकी रेखा यादव उमा भारती की सबसे करीबी मानी जाती हैं. उन्होंने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी साध्वी राम सिया भारती पर निशाना साधते हुए कहा है कि भगवा पहनने और नाम के आगे साध्वी लिखने से कोई साध्वी नहीं हो जाता है और न ही कोई उमा भारती बन जाता है.कांग्रेस को बड़ा मलहरा में प्रत्याशी के रूप में कोई नहीं मिला तो पता नहीं कहां से रामसिया भारती को ले आए हैं.बीजेपी की एक और महिला नेत्री रोशनी यादव ने रामसिया भारती पर तंज कसते हुए कहा है कि रामसिया भारती का जिस तरह का परिवेश है, उन्हें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ जाना चाहिए.इस बात की हैरानी है कि जिस पार्टी का पूर्व सीएम महिलाओं को 'आइटम' जैसे शब्द से संबोधित करता है वह पार्टी बड़ा मलहरा से एक साध्वी को मैदान में उतारती है यह बेहद चौंकाने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details