भगवा पहनने और नाम के आगे साध्वी लिखने से कोई उमा भारती नहीं हो जाता है: बीजेपी नेता - विधानसभा उपचुनाव 2020
दो बार विधायक रह चुकी रेखा यादव ने कांग्रेस की महिला प्रत्याशी साध्वी राम सिया भारती पर निशाना साधते हुए कहा है कि भगवा पहनने और नाम के आगे साध्वी लिखने से कोई साध्वी नहीं हो जाता है, और न ही कोई उमा भारती बन जाता है.
रेखा यादव
छतरपुर। जिले के बड़ा मलहरा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी की महिला नेत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के खिलाफ जुबानी हमला बोला है.