मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव - भूपेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज छतरपुर जिले के कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया. इस दौरान तमाम बीजेपी के बड़े नेता सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे

bhupendra-singh-besieges-the-collectorate-against-the-policies-of-kamal-nath-government
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

By

Published : Jan 24, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 11:20 PM IST

छतरपुर। पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बीजेपी नेताओं के साथ आज छतरपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. उन्होंने मध्यप्रदेश शासन की नीतियों का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम एक आवेदन दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते हैं.

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आवेदन देते हुए मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एंटी माफिया के तहत शासन आम जनता को परेशान कर रही है. उनके कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. जिसका वे विरोध करते हैं और इसी संबंध में तमाम लोगों के साथ उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन दिया. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

एडीएम प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है. उन्होंने इस ज्ञापन में प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details