छतरपुर। महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्याओं के निदान के लिए कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की 6 पंचायतों को एक-एक टैंकर प्रदान किया, ताकि लोगों को गर्मियों में पानी की समस्या न हो.
छतरपुर: भरतपुर विधायक ने अपनी निधि से 6 ग्राम पंचायतों को सौंपा टैंकर
छतरपुर जिले के महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने पानी की समस्या को देखते हुए 6 पंचायतों में एक-एक टैंकर उपलब्ध कराया है. गर्मी के मौसम में इस इलाके में लोगों को हर साल पानी की समस्या से जूझना पड़ता है.
विधायक नीरज दीक्षित ने आज नौगांव में पानी के टैंकरों का वितरण किया, 6 पंचायते, कुर्राहा नुना सिंदूरखी सिंगरावन कला बरद्वाहा और मऊपुर को टैंकरों का वितरण किया गया.
विधायक ने बताया की, 'पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र में 112 गांव को नल जल योजना की सौगात दी गई थी, जब तक इनका कार्य पूरा नहीं होता, तब तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहेगी, इसके निदान के लिए वो लगातार प्रयासरत हैं. सभी ग्राम पंचायतों को टैंकर की व्यवस्था नहीं है, उन्हें टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे'.