मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: भगवां थाना पुलिस ने पकड़ी 23 पेटी अवैध शराब - Bhagwan police station

छतरपुर के भगवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 23 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है.जिसकी कीमत एक लाख 26 हजार रुपए बताई जा रही है.

Chhatarpur
अवैध शराब

By

Published : Jan 22, 2021, 11:34 AM IST

छतरपुर। जिले के भगवां थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक कार से 23 पेटी शराब जब्त की गई है. थाना प्रभारी भगवा और प्रमोद रोहित ने जानकारी देते हुए बताया है की आईजी अनिल शर्मा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर टीकमगढ़ से घुवारा की तरफ आ रही है. सूचना सही होने पर थाना प्रभारी के निर्देशन में तत्काल चौकी प्रभारी घुवारा ने टीम बनाकर मौके पर पहुंचे.

वहीं टीकमगढ़ से घुवारा आ रही कार पुलिस पुलिस ने रोका और एक आरोपी को पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. गाड़ी को चेक करने पर गाड़ी में देसीशराब की 23 पेटियां, जिनमें 1150 क्वार्टर शराब बरामद की गई, जिसकी कीमती तकरीबन एक लाख 26 हजार रुपए बताई जा रही है.

मौके पर से गाड़ी और अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. वहीं अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी कर दी है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भगवा, उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, चौकी प्रभारी घुवारा, उप निरीक्षक वीरेंद्र परस्ते, आरक्षक अविनाश, आरक्षक रवि यादव, आरक्षक चालक विजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details