मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: समिति प्रबंधक ने कर्ज के चलते किया जहरीले पदार्थ का सेवन, जांच में जुटी पुलिस - भदरांं गांव समिति प्रबंधक ने की आत्महत्या

छतरपुर में भदरांं गांव के समिति प्रबंधक ने कर्ज के चलते जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली.

suicide
सुसाइड

By

Published : Sep 25, 2020, 2:41 PM IST

छतरपुर। हरपालपुर के भदरांं गांव के समिति प्रबंधक ने कर्ज लेने के बाद लगातार प्रताड़ना के चलते जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. परिवार का आरोप है भदरां समिति प्रबंधक सुरेश कुमार नायक बीते दिन सहकारी बैंक मे काम कर रहे थे, इस दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, तो बैंक के दो लोग उन्हें निजी अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए. जब परिवार वालों को मालूम हुआ तो वे नौगांव अस्पताल लाए लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हे झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए.

जहरीले पदार्थ का सेवन

इस दौरान रास्ते में समिति प्रबंधक ने अपनी बेटी से मोबाईल पर बात करते हुए कहा कि सहकारी बैंक के दो लोगों द्वारा प्रताड़ित करने पर उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित महिला की मौत, परिजन ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

समिति प्रबंधक ने सुसाइड नोट में समिति के पूर्व प्रबंधक रवि त्रिपाठी और रामस्वरूप दिनेश मिश्रा पर आरोप लगाए हैं कि इन दोनों ने धोखे से उनकी समिति से एक लाख 70 हजार रुपए निकलवा लिए, लेकिन उन लोगों ने जमा नहीं किए.

ऐसे में मृतक ने एक पेट्रोल पंप मालिक से कर्ज लेकर यह रकम चुकाई. वहीं दोनों आरोपी समिति से किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकलवाने का दबाब बनाते थे, जिस वजह से उन्होंने खुदकुशी की है. वहीं मृतक के भाई सहकारी बैंक के कर्मचारियों पर मृतक के मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details