छतरपुर।खजुराहो एयरपोर्ट की बिल्डिंग में तीन से चार मधुमक्खी के छत्ते हैं. मधुमक्खियों से की गई ज़रा सी छेड़खानी एक बड़े प्रकोप में बदल सकती है. इन छत्तों से किसी भी वक्त अप्रिय स्थिति पैदा होने की आशंका बनी रहती है. ऐसी स्थिति में यात्रियों के साथ- साथ कर्मचारियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है.
खजुराहो एयरपोर्ट की बिल्डिंग में मधुमक्खियों का छत्ता, बन सकता है मुसीबत का सबब - khajuraho
छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो एयरपोर्ट की बिल्डिंग में मधुमक्खियों के छत्ते से किसी भी वक्त अप्रिय स्थिति पैदा होने की आशंका बनी हुई है. लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन इसकी सुध नहीं ले रहा है.
![खजुराहो एयरपोर्ट की बिल्डिंग में मधुमक्खियों का छत्ता, बन सकता है मुसीबत का सबब beehive-camp-at-khajuraho-airport-in-chhatarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6259433-thumbnail-3x2-img.jpg)
एयरपोर्ट पर लगा मधुमक्खी के छत्ते का डेरा
मखुमक्खियों का छत्ता बन सकता है मुसीबत का सबब.
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो, जिसकी धार्मिक, संस्कृतिक और कलात्मक नगरी की सुंदरता विश्व पटल पर स्थापित है. जहां देश विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे पर्यटन स्थल के एयरपोर्ट पर मधुमखियों के छत्ते, देसी-विदेशी सैलानियों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस संबंध पर एयरपोर्ट के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
Last Updated : Mar 1, 2020, 9:28 PM IST