देखिए, खूबसूरत खजुराहो की खूबसूरत शाम के नजारे... - lockdown effect on touist spots
खजुराहो में लॉकडाउन के नियमों का बखूबी पालन किया जा रहा है. शाम होते ही जहां खजुराहो के चौराहों-गलियों पर लोगों का हुजूम प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने अपने घरों से बाहर निकलता था, वहीं अब लॉकडाउन के कारण वे सब घरों में कैद हैं. उन्हीं खूबसूरत नजारों को कैद किया है ETV भारत ने. देखें, खजुराहो की खूबसूरत शाम के मनमोहक नजारे.
छतरपुर।ये शाम मस्तानी, मदहोश किए जाए, कोई डोर मुझे खींचे, तेरी ओर लिए जाए... कुछ इसी तरह की लाइन सूट करती हैं खजुराहो की खूबसूरत शाम पर. सूरज ढलते ही जहां पृक्रति के रंगों में खोने का मन करता है. बता दें, खजुराहो में लॉकडाउन के नियमों का बखूबी पालन किया जा रहा है. इस दौरान शाम के वक्त गलियों-चौराहों पर लगने वाला जमावड़ा कहीं खो गया है. साथ ही उस जमावड़े में शामिल लोग अब उन नजारों को मिस कर रहे हैं. ऐसे में उन तमाम खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया ETV भारत ने. इन तस्वीरें के जरिए खूबसूरत खजुराहो की खूबसूर शाम के नजारे...