छतरपुर। नौगांव की एक युवती छेड़छाड़ की शिकायत लेकर एसडीओपी कार्यालय पहुंची है, जहां उसने लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. युवती का आरोप है कि, बीते 29 जुलाई की सूबह पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट भी की. जब युवती के पिता उसे बचाने आए, तो आरोपी ने उनके साथ भी हाथापाई की. युवती ने आरोप लगाया है कि, उसके परिवार पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया है.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के परिजनों से मारपीट, पुलिस पर लगे पक्षपात के आरोप - छेड़छाड़ की शिकायत
एक पीड़िता छेड़छाड़ की शिकायत लेकर एसडीओपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने पुलिस पर पक्षपात करने के आरोप लगाया है, न्याय की गुहार लगाई है. पढ़िए पूरी खबर.
युवती के पिता का आरोप है कि, मामले के बाद पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई और रात भर हवालात में रखा गया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात के आरोप भी लगाए हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
युवती के पिता का ये भी आरोप है कि, थाने में जबरदस्ती उसके अंगूठे का निशान लेकर मामले में समझौता किया गया है, जबकि पीड़ित युवती का कहना है कि, आरोपी पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और गालीगलौज भी किया. लिहाजा अब कार्रवाई की आस में पीड़ित परिवार अनुविभागी पुलिस थाने पहुंचा है.