मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोर समझकर कर भीड़ ने बेकसूर की कर दी पिटाई, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

मध्यप्रदेश में बाढ़ की तरह फैल रही बच्चा चोरी के शक में अब निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. छतरपुर के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक बेकसूर की भीड़ ने बुरी तरह पिटाई कर दी .

भीड़तंत्र का बेकसूर शिकार

By

Published : Aug 4, 2019, 12:46 AM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश में फैली बच्चा चोरी की अफवाह अब निर्दोष लोगों की जान पर भारी पड़ती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर बाढ़ की तरह फैल रही बच्चा चोरी की अफवाह से रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रेलवे स्टेशन पर एक शख्स को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी है. मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है.

बच्चा चोरी के शक में शख्स की पिटाई

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने किसी पर मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि भीड़तंत्र की यह तानाशाही एक निर्दोष व्यक्ति की जान पर बन आई है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए हरपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है.

खबर लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. जब पुलिस से बात की गई तो किसी अधिकारी ने मामले पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. पिछले चार दिनों में दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां कई निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है. हाल ही में नौगांव थाना क्षेत्र के गरौली में भी एक युवक को बेरहमी से मारा था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में रेफर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details