छतरपुर। जिले के नौगांव में श्रावण मास के महीने में लगने वाले सभी मेलों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए छतरपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
नौगांव: कोरोना के चलते श्रावण मास में लगने वाले मेलों पर प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण को देखते हुए छतरपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं नौगांव में श्रावण मास के दौरान लगने वाले सभी मेलों पर भी प्रशासन ने सख्ती से रोक लगा दी है और मंदिरों के बाहर बैनर लगा दिए हैं.
छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने श्रावण मास में लगने वाले मेलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं प्रशासन ने मंदिरों के बाहर बैनरों के माध्यम से भक्तों को सूचित भी कर दिया हैं. नौगांव नगर से लगे धौर्रा मंदिर, दूल्हा देव मंदिर, 24 नंबर हनुमान मंदिर, पॉलिटेक्निक कॉलेज हनुमान मंदिर, उमरिया हनुमान मंदिर सहित नौगांव नगर में अन्य शिव मंदिरों और देवी मंदिरों में श्रावण मास में लगने वाले मेलों को लेकर प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रशासनिक अमले ने सभी मंदिरों के प्रबंधकों को भी सूचित कर दिया है. साथ ही मंदिरों के बाहर बैनर लगाकर भी भक्तों को सूचना दी जा रही है.
श्रावण मास के दौरान मंदिरों में सामान्य पूजा-अर्चना जारी रहेगी, लेकिन शासन के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर में लगने वाले किसी भी प्रकार के मेलों पर प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके साथ ही अन्य सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन के नियमों का पालन करें और अपना सहयोग दें.