छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में धार्मिक स्थल और सिंगवापुरवा हनुमान मंदिर पर पानी, बिजली और बैठने की व्यवस्था नहीं होने के चलते बजरंग सेना ने गुरूवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है. बजरंग दल के लोगों का कहना है कि सिंगवापुरवा वार्ड क्रमांक 9 में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भक्तों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हनुमान मंदिर परिसर में बजरंग सेना ने की पानी और बिजली की मांग, सौंपा ज्ञापन - हनुमान मंदिर में पानी की सुविधा नहीं
छतरपुर जिले के लवकुश नगर में धार्मिक स्थल और सिंगवापुरवा हनुमान मंदिर पर पानी, बिजली और बैठने की व्यवस्था नहीं होने के चलते बजरंग सेना ने गुरूवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, छतरपुर जिले के सिंगवा पुरवा मंदिर पर पानी, बिजली और बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते वहां दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर बजरंग सेना ने गुरूवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है. बजरंग दल का कहना है कि वार्ड क्रमांक 9 में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में सैकड़ों भक्त रोजाना दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भक्तों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
मंदिर परिसर में पानी लाइट और बैठने की व्यवस्था नहीं होने के चलते हनुमान जी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता. जिससे उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है. बजरंग सेना ने कहा कि यहां पर बैठने की भी व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बजरंग सेना ने ज्ञापन में मंदिर के पास हैंडपंप, बैठने की समुचित व्यवस्था और लाइट देने की मांग की है