छतरपुर। जिले के लवकुशनगर नगर के प्रमुख तीन तालाबो में अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है. आलम ये है कि अतिक्रमणकारियों ने इस जमीन में मकान भी बना लिए हैं. इसके अलावा तालाबों में कचरा एवं गंदा पानी डाला जाता है. बजरंग दल ने मामले में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने और उनकी सफाई कराने की मांग की है.
बजरंग दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन, तालाबों को साफ और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग - अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
छतरपुर जिले के लवकुशनगर नगर के प्रमुख तीन तालाबो में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. इन तालाबों में कचरा और गंदा पानी डाला जा रहा है, जिससे पानी प्रदूषित हो रहा है और बीमारी का खतरा बना हुआ है. इस समस्या को लेकर बजरंग दल ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
![बजरंग दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन, तालाबों को साफ और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग Bajrang Dal demands to clean ponds and encroachment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7868360-113-7868360-1593712848849.jpg)
बजरंग दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
दरअसल, तालाब बड़ा तालाब, सर्राफ सागर, हलउआ नगर के प्रमुख तालाब हैं. जिनकी वजह से ही नगर में जल स्तर बना रहता है. लेकिन इन तालाबों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. साथ ही शहर का गंदा पानी और कचरा इसी तालाब में डाला जाता है. जिससे न केवल तालाब का जलस्तर कम हो रहा है बल्कि तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे बीमारी का खतरा है. इसी समस्या को लेकर अब बजरंग दल सामने आया है, जिसने प्रशासन से तालाब को साफ और अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.