मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तमिलनाडु के मंत्री पर धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार, बोले- 'रावण के खानदान का उदयनिधि स्टालिन', सनातन धर्म किसी की बपौती नहीं - धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली

Bageshwar Sarkar On Udayanidhi Stalin: तमिलनाडु के सीएम के बेटे व राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें रावण के खानदान का बताया है. इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Bageshwar Sarkar Dhirendra Shastri
बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 3:55 PM IST

छतरपुर।बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री अपने बेबाक बयानबाजियों के लिए फेमस हैं. ऐसा ही कुछ नजारा फिर सामने आया है. इस बार धीरेंद्र शास्त्री ने बयान नहीं बल्कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे व राज्य सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उदयनिधि स्टालनि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू और मलेरिया से की थी. वहीं खबर यह भी है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्र को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

उदयनिधि स्टालिन को बताया रावण के खानदान का: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि पर बयान देते हुए कहा कि "कुछ लोग तो सनातनी होकर भी सनातन की जड़ें काटते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे न्यूज के जरिए उदयनिधि के बयान की जानकारी मिली. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उदयनिधि की बुद्धि फिर गई है, उन्हें पागलखाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि उदयनिधि जिस तरह से सनातन को समाप्त करने की बात कह रहे हैं, ऐसा लगता है कि यह उनके बपौती हो. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रावण के खानदान के लोग हैं, जिसने भारत में रहने वाले सभी सनातनियों की भावना को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि यह राम का देश है, राम के देश में जब तक सूरज-चांद रहेगा, तक तक सनातन रहेगा. बागेश्वर सरकार ने कहा ऐसे बयान देने वालों को को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

क्या बोले उदयनिधि स्टालिन: गौरतलब है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू, मलेरिया से कर दी. उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि "मैं सम्मेलन को सनातन धर्म का विरोध करने के बजाय 'सनातन धर्म का उन्मूलन' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं." बता दें इस बयान के बाद उनका विरोध बढ़ता ही जा रहा है.

धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी: आपको बता दें पंडित धीरेंद्र कृष्ण को इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये है पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिज गंज थाना क्षेत्र की है. जहां रिठौरा में रहने वाले अनस अंसारी ने हिंदू धर्म के खिलाफ अपमान जनक पोस्ट एवं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी भरी पोस्ट डाली थी. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू जागरण मंच ने मामले में संज्ञान लेते हुए पोस्ट का स्क्रीन शॉट लिया और पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी अनस खान को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें...

क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री: वहीं इस मामले पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी मिली है. उस युवक ने तो ऐसे कह दिया, जैसे उसकी खेती हो...धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं बरेली आऊंगा... इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर उस युवक के हाथों मेरी मौत लिखी भी होगी तो मुझे स्वीकार है, क्योंकि जीवन और मृत्यु ऊपर वाले के हाथ में है. हम सनातन के सेवक हैं. उन्होंने कहा मैं मर जाऊंगा, लेकिन सनातन की बात नहीं छोड़ूंगा. इसके बाद उन्होंने कहा जब मरूंगा तो घर-घर से कई धीरेंद्र शास्त्री निकल पड़ेगा, कितने धीरेंद्र को मारते हो.

हिंदू संगठनों में आक्रोश: मामला सामने आने के बाद वहीं हिंदू संगठनों में आक्रोश है. उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश के हिंदू संगठन आरोपी अनस को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. यही वजह है की पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इससे पहले भी जान से मारने की मिल चुकी है. यही वजह है की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y कैटागिरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. वर्तमान में बाबा बागेश्वर की कथा एवं दरबार राजस्थान में लग रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details