भोपाल। अंध श्रद्धा निर्मुलन समिति की चुनौती से लेकर धमकी मिलने तक सुर्खियों में रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड की प्रकृति के बीच पहुंचे हैं. दो दिन पहले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के रायपुर से कथा समाप्त कर छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे. जहां समर्थकों ने बागेश्वर सरकार का जोरदार स्वागत किया था, वहीं बाबा के दर्शन के लिए 5 किमी लंबी लाइन लगी रही थी. बागेश्वर सरकार तीन दिन तक उत्तराखंड में ही रहेंगे.
उत्तराखंड भ्रमण पर बागेश्वर सरकार: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड भ्रमण पर हैं. वह दो से तीन दिन उत्तराखंड में रहेंगे. इस बात की जानकारी खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर दी है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम में होने वाले यज्ञ को लेकर वह सभी तीर्थ स्थानों के संतो को आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड में कई स्थानों पर ऋषि-मुनियों ने अनेक सालों तक तपस्या की, उनके पद चिन्हों का आशीर्वाद लेने वह उत्तराखंड आए हैं. जिसके बाद वह बागेश्वर धाम लौटेंगे. साथ ही बागेश्वर सरकार ने सनातन को लेकर भी बात कही. जहां उन्होंने कहा कि सनातन के झंडे को ऊंचा रखिए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहां ठहरे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है.