छतरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुंचे. कमलनाथ के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करते ही सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ का स्वागत है कि वह बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी से पूर्व विधायक ने भी कमलनाथ और सज्जन सिंह वर्मा पर निशाना साधा है.
वीडी शर्मा का कमलनाथ पर तंज: वीडी शर्मा ने कहा कि भारत के इतिहास में इस बात की कांग्रेस के नेतृत्व द्वारा स्वीकारोक्ति देना कि धर्म और धर्मगुरू इस देश के अभिन्न अंग है और राजनीति भी इससे अछुती नहीं है, यह तो अच्छी बात है. वीडी शर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ जी आप लोगों की और आपके दल की दोगली प्रवृत्ति है. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कई आक्रामक बयान दिए, वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ उनसे मुलाकात करने पहुंच रहे हैं. इसका जबाव मध्यप्रदेश ही नहीं, देश की जनता भी चाहती है. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह से कहेंगे कि वह मांफी मांगे या फिर कमलनाथ कांग्रेस के अध्यक्ष के नाते माफी मांगेगे.
MP Assembly Election 2023: राजनीति का केंद्र बना बागेश्वर धाम, संतों ने की अब सनातन बोर्ड की मांग