मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पार्किंग के लिए पहाड़ काटकर समतल करा रहे - डीएफओ बोले जांच कराएंगे

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं. कभी ग्रामीणों की जमीन हथियाने तो कभी परिजनों को पार्किंग का ठेका दिलाने में तो कभी अवैध निर्माण के लिए. अब फिर नया विवाद पैदा हो गया है. बागेश्वर धाम में वाहनों की पार्किंग के लिए धीरेंद्र शास्त्री व उनके सावादार पहाड़ को काटकर समतल करा रहे हैं.

Bageshwar Dham
विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

By

Published : Feb 17, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 1:23 PM IST

विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

छतरपुर।लोगों के मन की बात जानने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार विवाद धाम में मौजूद एक पहाड़ को लेकर है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने गांव गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में हैं. जहां पर एक महायज्ञ चल रहा है. यह महायज्ञ हिंदू राष्ट्र बनाने की कामना को लेकर किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एक बार फिर आरोप लगा है. आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री एवं उनके सेवादार गढ़ा में मौजूद पहाड़ को काटकर पार्किंग के लिए समतल करा रहे हैं. पहाड़ को धीरे-धीरे कई परतों में काटकर वहां आने वाले गाड़ियों के लिए जगह बनाई जा रही है.

रोजाना पहुंच रही भारी भीड़ :बागेश्वर धाम में इन दिनों रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यहां दो पहिया वाहन या फिर चार पहिया वाहनों के लिए व्यापक स्तर पर कोई जगह नहीं है. लिहाजा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं उनके सेवादार पार्किंग के लिए पहाड़ को काटकर समतल कर रहे हैं. जहां पर बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन को खड़ा किया जा रहा है. इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निवास के पास मौजूद पहाड़ को भी पंडाल के लिए धीरे-धीरे काट कर समतल किया जा रहा है. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई के पास यहां की पार्किंग का ठेका है. लगभग 1 महीने पहले धाम में पार्किंग का ठेका पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई को लगभग 33 लाख रुपए में मिला है.

PM Modi Bageshwar Dham:पं. धीरेंद्र शास्त्री की चेतावनी,असत्य जानकारी देने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

Bageshwar Dham Sarkar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मांग, भारत को बनाएं हिंदू राष्ट्र

Bageshwar Dham: धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर फिर मचा बवाल, संत समाज ने जताया एतराज, बोले- ऐसी वाणी से बंटता है समाज

डीएफओ बोले- जांच कराएंगे :पार्किंग का ठेका होने के बाद अब तक धाम में लाखों गाड़ियों की आने-जाने की एंट्री हो रही है. रोजाना भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि गढ़ा गांव में स्थित पहाड़ों को अब धीरे-धीरे काटकर समतल किया जा रहा है और उनका उपयोग पार्किंग के लिए हो रहा है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने छतरपुर जिले के डीएफओ बेनी प्रसाद से कई बार संपर्क किया. पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. कई बार प्रयास करने के बाद आखिरकार उन्होंने फोन पर कहा कि मामला संज्ञान में आया है. फोटो और वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जाएंगे. अगर धाम में ऐसा हो रहा है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एवं बागेश्वर धाम प्रबंधन से कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनकी तरफ से किसी ने भी इस संबंध में ना तो हमसे बात की और ना ही कोई जवाब दिया.

Last Updated : Feb 17, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details