छतरपुर/भोपाल। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर व कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर धमकी मिली है. यह धमकी उनके एक रिश्तेदार के फोन पर मिली. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग के फोन पर अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति का फोन आया. उस व्यक्ति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से फोन पर बात कराने की जिद की. उनके भाई लोकेश गर्ग ने बताया कि इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में हैं. यह सुनकर फोन पर बात कर रहा व्यक्ति गुस्सा हो गया और धमकाने लगा. इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने सोमवार की रात बमीठा थाने में जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई.
शास्त्री के रिश्तेदार के पास आया फोन :क्योंकि मामला पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा हुआ है. इसीलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि फोन पर धमकाने वाला व्यक्ति पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करना चाह रहा था. वह बेहद परेशान था और जब उन्होंने फोन पर बात कराने से मना कर दिया तो वह धमकाने लगा. एसपी का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है. जल्द से जल्द हम मामले का खुलासा करते हुए आरोपी के खिलाफ कर्रवाई करेंगे.