मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर धमकी, गृह मंत्री बोले- सायबर सेल करेगी जांच - गृह मंत्री सायबर सेल करेगी जांच

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन किसी व्यक्ति ने धमकी दी है. छतरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि साइयबर सेल भी इस मामले की जांच करेगा. वहीं, मंत्री गोपाल भार्गव भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं.

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri
Bageshwar Dham कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर धमकी

By

Published : Jan 24, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 2:28 PM IST

Bageshwar Dham कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर धमकी

छतरपुर/भोपाल। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर व कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर धमकी मिली है. यह धमकी उनके एक रिश्तेदार के फोन पर मिली. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग के फोन पर अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति का फोन आया. उस व्यक्ति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से फोन पर बात कराने की जिद की. उनके भाई लोकेश गर्ग ने बताया कि इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में हैं. यह सुनकर फोन पर बात कर रहा व्यक्ति गुस्सा हो गया और धमकाने लगा. इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने सोमवार की रात बमीठा थाने में जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई.

शास्त्री के रिश्तेदार के पास आया फोन :क्योंकि मामला पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ा हुआ है. इसीलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि फोन पर धमकाने वाला व्यक्ति पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करना चाह रहा था. वह बेहद परेशान था और जब उन्होंने फोन पर बात कराने से मना कर दिया तो वह धमकाने लगा. एसपी का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है. जल्द से जल्द हम मामले का खुलासा करते हुए आरोपी के खिलाफ कर्रवाई करेंगे.

Bageshwar Dham katha Raipur: नागपुर मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान, हमें बदनाम करने की हो रही कोशिश

Bageshwar Dham कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फोन पर धमकी

बीजेपी नेताओं की बयानबाजी :इधर, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बीजेपी नेताओं की बयानबाजी जारी है. मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि दूसरे धर्म के लोगों को कुछ नहीं बोल रहे. नास्तिक लोग धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगा रहे हैं. गोपाल भार्गव ने कहा कि जो लोग धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम कर रहे हैं दरअसल वो सनातन विरोधी और नास्तिक हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कभी किसी काम की गारंटी नहीं ली, जो लोग पहुंचते हैं उनका मानसिक विकार दूर होता है. बागेश्वर धाम हनुमानजी का पवित्र स्थान है. वहां जाकर लोगों को शांति मिलती है. मेरे बुंदेलखंड में ही ये स्थान आता है. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी को लेकर केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच साइबर सेल भी करेगी. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने निर्मूलन समिति के दावे को झुठलाते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अंधविश्वास नहीं फैलाते हैं.

Last Updated : Jan 24, 2023, 2:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details