मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham Sarkar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर दहाड़े - भगवान को नहीं मानने वालों को तमाचा है ये दरबार - पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर दहाड़े

बागेश्वर धाम में आजकल गरीब कन्याओं के विवाह के आयोजन में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व्यस्त हैं. इस मौके पर उन्होंने फिर दहाड़ते हुए कहा कि नास्तिक लोगों के लिए ये दरबार करारा तमाचा है. जो लोग कहते हैं कि कहां है भगवान, वो यहां देखें. उन्हें भी विश्वास हो जाएगा.

Bageshwar Dham Sarkar
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर दहाड़े

By

Published : Feb 7, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 4:50 PM IST

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर दहाड़े

छतरपुर।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने गांव गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में हैं. जहां से उन्होंने एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग भगवान को नहीं मानते, अलौकिक शक्तियां जिन्हें पाखंड लगती हैं. ऐसे लोगों के मुंह पर बागेश्वर धाम का दरबार करारा तमाचा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यहां चमत्कार या अंधविश्वास जैसी कोई बात नहीं है. यहां जो भी होता है, वह बालाजी महाराज की कृपा से होता है. उन्होंने कहा कि यहां लोग अपनी श्रद्धा से आते हैं.

भक्तों को किया संबोधित :हाल ही में महाराष्ट्र की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव द्वारा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती दी गई थी. जिसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में रहे. श्याम मानव एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच काफी वाद विवाद चला. मंगलवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम में अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग यह कहते थे कि भगवान नहीं हैं. ऐसे लोगों को बागेश्वर धाम सरकार का दरबार जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले हमेशा हार का मुंह देखते हैं.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर दहाड़े

121 निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की तैयारी :बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने गांव गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में 121 निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की तैयारियों में जुटे हैं. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस आयोजन को लेकर बहुत सक्रिय हैं. वह खुद अपने खास सेवादारों के साथ व्यवस्थाओं को देखरेख में जुटे हैं. इस आयोजन के लिए जिले के साथ ही आसपास के जिलों में लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण भेजा गया है. कन्याओं के विवाह को बागेश्वर धाम में दूर-दूर से लोग भी आ रहे हैं.

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम दरबार में धर्म परिवर्तन करने वाले एक परिवार की हुई घर वापसी, एक महिला ने अपनाया सनातन धर्म !

बागेश्वर धाम में बनाए जाएंगे 125 मंडप :बागेश्वर धाम में होने वाले कन्या विवाह के लिए 125 मंडप बनाए जाएंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि शादी विवाह कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसके लिए सभी को एक-एक टोकन दिया जाएगा. उसी के हिसाब से जोड़ा शादी वाले मंडप में पहुंचेगा. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. बारात में आने वाली गाड़ियों के लिए भी अलग पास बनाए गए हैं, ताकि अव्यवस्था न हो. शादी समारोह के लिए वधू पक्ष की तरफ से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दान दहेज की व्यवस्था की है.

Last Updated : Feb 7, 2023, 4:50 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details