महाशिवरात्रि पर्व पर बागेश्वर धाम में 125 निर्धन कन्याओं की शादी भोपाल/छतरपुर।बुंदेलखंड के महाकुंभ के अंतिम दिवस महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले चतुर्थ कन्या विवाह में 121 निर्धन कन्याओं की शादी कराई गई. इस समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से बागेश्वर में बनाए गए हेलीपैड पर उतरे जहां से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे और वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया. एमपी के छतरपुर जिले के गढ़ा ग्राम में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से देश विदेश के प्रसिद्ध संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव और जय बजरंगबली के नारे लगाने के साथ साथ रामायण की चौपाई भी सुनाई और बागेश्वर धाम की जमकर प्रशंसा की. सीएम ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महाराज जी कहकर संबोधित किया.
कौन-कौन रहा शामिल: बुंदेलखंड के महाकुंभ में इस बार हिंदू पर्व पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कन्या विवाह में पहुंचे अभिनेता गोविंद नामदेव, सांसद वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वनमंत्री पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज बालक योगेश दास जी महाराज बद्रीनाथ पूज्य स्वामी किशोर दास जी महाराज कथा व्यास अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज तो वही लंदन से आए राज राजेश्वर जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विगत समय में विवादों के बाद से हिंदुओं के तमाम नेता, संत और आचार्य मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पहुंच रहे है. उनके यहां पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी 13 फरवरी को बागेश्वर धाम की शरण में गए थे.
MP में है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें
121 वर-वधु पक्ष के लिए अलग अलग मंडप:चतुर्थ कन्या आयोजन पर जहां 121 कन्याओं के विवाह संपन्न हुए जिसमें सभी को कूलर फ्रिज बेड मशीन के साथ ही और एलसीडी टीवी भेंट में दी गई. भीड़ को देखते हुए वर और वधु पक्ष के आने के लिए अलग से मार्ग निर्धारित किया है. वर-वधु पक्ष खजुराहो होते हुए ग्राम कोंड़े मार्ग से बागेश्वर धाम पहुंचने की व्यवस्था की गई. सभी पक्ष को सुबह 7 बजे आयोजन स्थल पर बुलाया था. सुबह 9 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुई.
पहली योजना कन्या विवाह बनाई:सीएम शिवराज ने मंच से बीते समय की अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि विधायक था उस समय पदयात्रा के दौरान एक गांव में बेटी की शादी थी जो अनाथ थी, गांव वालों ने कहा आप सरकारी सहायता से बेटी की शादी करवा दो. मैंने पूछा शादी कब है गांव वाले बोले परसों है. तब मैंने कहा सरकारी सहायता में तो बरसों लग जाएंगे. तब मैंने सोचा क्या एक शादी मैं नहीं करवा सकता? उस बेटी की शादी फिर हमने करवाई. फिर इसी क्रम में जब मैं सीएम बना तो सबसे पहले सीएम बनते ही सबसे पहले कोई योजना बनाई तो वह योजना थी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी.
Mahashivratri 2023: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं ओंकारेश्वर, शिवरात्रि पर लगा भक्तों का मेला, जानें क्या है यहां की विशेषता
प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख के साथ संपन्न हुआ समारोह:महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ी भीड़ को लेकर आईजी प्रमोद वर्मा, छतरपुर एसपी सचिन शर्मा, एडीएसपी विक्रम सिंह के द्वारा लगातार निरीक्षण कर कार्यक्रम स्थल का व्यवस्थाओं को किया गया. चाक-चौबंद भीड़ नियंत्रण को लेकर पुख्ता इंतजाम किए. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के विवादों में आने के बाद बागेश्वर धाम में लगातार पक्ष विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. बीते 13 तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर कहा था कि भारत अपने संविधान के हिसाब से आगे बढ़ेगा.