छतरपुर।पूरे देश में जहां कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है, वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपयोग में आने वाली सामग्रियों की कालाबाजारी भी देश में तेजी से हो रही है. इन सबके इतर महाराजपुर में ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों ने मास्क का प्रोडक्शन शुरू किया है, जिससे बाजार में आ रही मास्क की कमी को पूरा किया जा सके और मास्क की कालाबाजारी रोका जा सके.
थैला बनाने वाले लोगों की अनोखी पहल, मास्क बनाने का शुरु किया काम - black marketing of mask
कुछ दिनों पहले से छतरपुर में हो रही मास्क की कालाबाजारी को देखते हुए महाराजपुर के एक थैला बनाने वाले उद्यमी ने थैला बनाने का काम रोककर मास्क बनाने का काम शुरू किया है.
महाराजपुर में मास्क की बढ़ती मांग और छतरपुर जिले में लगातार हो रही मास्क की कालाबाजारी को देखते हुए महाराजपुर के एक स्थानीय उद्यमी ने मास्क का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. मास्क का प्रोडक्शन करने वाले उद्यमी राकेश सोनी ने बताया कि बाजार में लगातार मास्क की मांग बढ़ती जा रही है और मास्क बाजार में उपलब्ध नहीं हैं. जिस वजह से कालाबाजारी लगातार बढ़ती जा रही थी. इसको देखते हुए उन्होंने अपने थैला बनाने के काम को रोककर मास्क बनाना शुरू किया है.
राकेश सोनी ने बताया कि वे बाजार में मास्क उपलब्ध करा सकें जिससे मास्क की कालाबाजारी रुक जाए. राकेश सोनी क्षेत्रवार के मेडिकल स्टोर पर कम दामों पर मास्क उपलब्ध करा रहे हैं. राकेश ने आगे बताया कि उनकी मशीन रोजाना तीन हजार के आसपास मास्क का प्रोडक्शन कर रहे हैं. इसमें फीता लगाने के लिए लेबर चार्ज ज्यादा है, इस कारण मास्क की कीमत उन्हें 7रूपए रखनी पड़ी है. जिसे आसानी से10रुपए में मेडिकल स्टोर संचालक से खरीद सकते हैं.