मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में तार लगाने गए एक ही परिवार के लोगों से मारपीट, हमले में तीन लोग घायल

छतरपुर में पिपट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मामोंन मलगुवां में खेत में तार लगाने को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की.

assaulted people of same family
एक ही परिवार के लोगों के साथ की गई मारपीट

By

Published : Jan 18, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 12:53 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग के पिपट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मामोंन मलगुवां में खेत में तार लगाने को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की. जिसमें एक पक्ष ने डायल 100 को फोन लगाकर सूचना दी, डायल 100 की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद फरियादी को पिपट थाने ले जाया गया.

एक ही परिवार के लोगों के साथ की गई मारपीट


आरोपियों पर कार्रवाई के लिए फरियादी की शिकायत पर रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई और घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए बिजावर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, लेकिन ढाई घंटे तक घायल अस्पताल में तड़पता रहा और कोई भी डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा. स्टाफ ने बताया डॉक्टर 3 घंटे बाद आएंगे. ढाई घंटे के बाद डॉक्टर आशीष चौरसिया मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घायल को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया.


एक ही परिवार के 3 लोगों को आरोपियों द्वारा घायल कर दिया गया. जिसमें गंभीर रूप से घायल मुकेश यादव को आंख में चोट आई है. मलीदा यादव को पैर के ऊपरी हिस्से में चोट पहुंची है और मिजाजी यादव की पीठ में चोट लगी है. पीड़ित ने बताया कि वो मलगुवां के निवासी हैं. खेत में तार लगाने को लेकर आरोपी रामस्वरूप यादव, बाबूलाल यादव, सतेंद्र यादव, राजेश यादव, कृष्णा यादव, ने कुलाड़ी की मुधानी और लाठी-डंडों से उन पर हमला किया.

Last Updated : Jan 18, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details