छतरपुर। अनुभूति कैंप और एवेंजर गतिविधियों के जरिए छात्र-छात्राओं में पेड़ों और वनों के प्रति संवेदनाएं जगाने के लिए मऊसहानियां की धुबेला रिसोर्ट में अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें शासकीय हाईस्कूल निवारी, शासकीय हाईस्कूल बंटवारा व सीलिंग पब्लिक स्कूल छतरपुर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
धुबेला रिसोर्ट में अनुभूति कैंप का आयोजन, वन और वन्य जीवों से परिचित हुए छात्र
मऊसहानियां की धुबेला रिसोर्ट में अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों को वनों का भ्रमण और वन्यजीवों के बार में अहम जानकारियां दी गईं.
कार्यक्रम में बच्चों को पक्षी दर्शन, छत्रसाल शोध, संस्थान एवं संग्रहालय का निरीक्षण करवाया गया. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों में संस्कृति की अखल जगाई गई. महेवा बीट के तहत भीमकुंड के आसपास क्षेत्रों में पाए जाने वाले वन्यजीवों और कीटों से भी परिचित कराया गया. कमला रानी भवन का निरीक्षण करते हुए आर्मी कैंप से आए जवानों द्वारा बच्चों को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी गई.
कैंप में प्रतियोगिताएं गीत गायन, चित्रकला प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान रेंजर द्वारा बच्चों को जंगल का भ्रमण कराते हुए जंगल में वन्यजीव अपना जीवन कैसे व्यतीत करते हैं, इस बारे में भी बताया गया. छतरपुर से आए वन मंडल अधिकारी वाईएस परमार द्वारा शील्ड एवं सर्टिफिकेट वितरण करके बच्चों का हौसला अफजाई किया गया.