मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP ने बुजुर्गों की मदद के लिए चलाया 'संकल्प' अभियान, अन्ना हजारे ने की तारीफ - सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे

जिले के SP ने बुजुर्गों की मदद के लिए संकल्प नाम का अभियान चलाया है, जिसमें पुलिस की टीम बुजुर्ग के घर जाकर जरुरी सामान मुहैया कराती है. इस अभियान की सामाजिक कार्यकर्ता ने सराहना की है.

Chhatarpur SP
छतरपुर SP

By

Published : Aug 16, 2020, 10:20 PM IST

छतरपुर । जिले के एसपी ने बुजुर्गों की मदद के लिए एक संकल्प नाम से एक अभियान चलाया है. इस अभियान की सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी खूब तारीफ की है. अन्ना हजारे ने कहा कि बुजुर्गों के लिए चलाए जा रहे अभियान को सुनकर उनके मन को शांति मिली है. लोग सेवा करने के लिए यहां-वहां जाते हैं, लेकिन एसपी सचिन शर्मा ने जो काम किया है, वो सराहनीय है. उन्होंने लोगों से भी इस काम में साथ देने की अपील की है.

कैसी मदद करते हैं एसपी

जो बुजुर्ग घर में अकेले रहते हैं, पुलिस टीम के साथ एसपी उनके घर जाकर खाने का सामान लेकर जाते हैं. जिस बुजुर्ग को दवाई की जरुरत होती है, उसे दवाई भी मुहैया कराई जाती है. पुलिस ने आम लोगों से भी कहा है कि जिन बुजुर्गों को मदद की जरुरत है, उनकी सूचना पुलिस तक पहुंचाए. एसपी की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details