मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर से नाराज बीजेपी विधायक, मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर की शिकायत - आलोक चतुर्वेदी प्रदुम्न सिंह लोधी

छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस से विधायकों की नाराजगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कलेक्टर की शिकायत की है.

कलेक्टर से नाराज बीजेपी विधायक

By

Published : Sep 10, 2019, 12:38 PM IST

भोपाल। चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने छतरपुर कलेक्टर को हटाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है इससे पहले चार विधायक और मुख्यमंत्री कमलनाथ को इसी संबंध में पत्र लिख चुके हैं.

कलेक्टर से नाराज बीजेपी विधायक
दरअसल विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे लेकिन उन्हें कलेक्टर से मिलने के लिए केबिन के बाहर करीब 1 घंटे इंतजार करना पड़ा जिससे वह भड़क गए. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा, आलोक चतुर्वेदी प्रदुम्न सिंह लोधी, नीरज दीक्षित और सपा विधायक राजेश शुक्ला छतरपुर कलेक्टर को हटाने के लिए सीएम से गुहार लगा चुके हैं.विधायक ने कलेक्टर पर आरोप लगाया है कि वे विपक्षी विधायक है इसलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इधर छतरपुर कलेक्टर ने सफाई देते हुए कहा है कि विधायक राजेश प्रजापति बगैर किसी सूचना के अचानक मिलने आए थे इस दौरान कुछ छात्र छात्राएं और राज नगर विधायक भी मिलने आए हुए थे जिसके चलते कुछ समय नहीं दे पाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details