छतरपुर। जिले के नौगांव के ईशानगर तिराहा पर स्थित एक मैरिज हॉल से शादी समारोह के दौरान एक अज्ञात युवक रुपयों और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज करवा दिया है.
शादी समारोह से रुपयों और जेवरात से भरा बैग लेकर युवक फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज - मैरिज हॉल से शादी समारोह
छतरपुर। जिले के नौगांव के ईशानगर तिराहा पर स्थित एक मैरिज हॉल से शादी समारोह के दौरान एक अज्ञात युवक रुपयों और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया.
रात में नौगांव के एक मैरिज गार्डन से एक युवक रुपयों और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया, नौगांव निवासी उपेंद्र कुमार पाराशर के पुत्र की शादी समारोह के दौरान उपेंद्र पाराशर के रिश्तेदार रमेश द्विवेदी पैसों और ज्वेलरी से भरा बैग लिए थे. इसी दौरान बॉथरूम जाने के लिए रमेश चंद्र द्विवेदी ने बैग अपने छोटे भाई सुरेश द्विवेदी को दे दिया. इस दौरान मौका पाकर एक अज्ञात युवक ने सुरेश द्विवेदी को झांसे में लेकर कहा कि यह बैग चाचा ने मांगा है.
सुरेश द्विवेदी को जब शक हुआ तब उन्होंने अपने बड़े भाई को कॉल करके पूछा कि क्या आपने बैग मांगा है तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उस युवक को ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन युवक वहां पर नहीं मिला.