मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसे का शिकार हुई तेज रफ्तार यात्री बस, दो दर्जन यात्री घायल, 15 की हालत गंभीर - uncontrolled bus

छतरपुर के नौगांव में एनएच- 75 पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में कुल दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें 15 की हालत गंभीर बनी हुई है.

नेशनल हाईवे नं 75 पर अनियंत्रित बस पलटी

By

Published : Nov 15, 2019, 8:13 PM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव नगर के नवोदय स्कूल के पास नेशनल हाईवे- 75 पर एक बच्चे को बचाने की कोशिश में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार करीब 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

नेशनल हाईवे 75 पर अनियंत्रित बस पलटी
बताया जा रहा है कि बस नौगांव से छतरपुर जा रही थी, तभी बस के सामने एक बच्चा आ गया, जिसको बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद एसडीएम बीबी गंगेले, क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, तहसीलदार बीपी सिंह, एसडीओपी श्रीनाथ बघेल के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को डायल-100 और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details