मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो में धर्मांतरण के खिलाफ मामला दर्ज - खजुराहो

वेतन मांगने पर धर्म बदलने को लेकर दवाब बनाने का मामला सामने आया है, शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

VICTIM
पीड़िता

By

Published : Feb 23, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 4:50 PM IST

छतरपुर।खजुराहो के सक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल भाग्या सिस्टर पर मामला दर्ज किया गया है. सिस्टर पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने को धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

खजुराहो की रूबी सिंह नाम की महिला द्वारा थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था. जिसमें सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल भाग्या पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित महिला रूबी सिंह ने बताया कि 2016 से वह सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में काम कर रही थी, लेकिन प्रिंसिपल सिस्टर भाग्या द्वारा बेवजह परेशान किया जाने लगा. वह सैलरी ना देकर लगातार धर्म परिवर्तन को लेकर प्रताड़ित करने लगी. परेशान होकर महिला द्वारा हिंदू संगठनों के साथ में मिलकर खजुराहो थाने में आवेदन दिया.

धर्मांतरण के खिलाफ मामला दर्ज

आवेदन की जांच के बाद खजुराहो पुलिस ने भाग्या सिस्टर के खिलाफ धार्मिक स्वातंत्र्य कानून 2020 के तहत मामला दर्ज किया है. जबकि सिस्टर भाग्या ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि रूबी सिंह की कार्यशैली और जरूरी दस्तावेज ना दिए जाने पर उसे निकाल दिया गया.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

शिक्षिका ने मांगा वेतन तो प्राचार्य ने बनाया धर्म बदलने का दबाव, FIR दर्ज

क्या है मामला

दरअसल, ये पूरा मामला विश्वपर्यटक स्थल खजुराहो का है, जहां रहने वाली रूबी सिंह ने खजुराहो थाने में एक आवेदन दिया, जिसमें महिला ने इस बात का जिक्र किया कि वह जिस स्कूल में पढ़ाती है, उस स्कूल से उन्हें पिछले 7 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जब उसने सैलरी की मांग की, तो स्कूल की प्राचार्य भाग्या सिस्टर ने उनसे ईसाई धर्म अपनाने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर तुम ईसाई धर्म अपना कर भगवान के शरण में आ जाती हों, तो तुम्हारे सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट

रूबी की मानें, तो वह खजुराहो के कान्वेंट स्कूल में बतौर लाइब्रेरीयन के पद पर 2016 से पदस्थ है, लेकिन पिछले 7 माह से उसे जानबूझकर वेतन नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि स्कूल की प्राचार्य जानती हैं कि मेरी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है. आर्थिक परेशानियों के चलते ज्यादा दिनों तक मैं यह दबाव नहीं झेल पाऊंगी. रूबी ने अपने आवेदन में लिखा है कि स्कूल की प्राचार्य मेरी आर्थिक समस्याओं का फायदा उठाकर मुझसे धर्मांतरण कराना चाहती हैं.

हिन्दू संगठनों ने किया था विरोध

अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है. हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री अनुपम गुप्ता का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है. हम सभी ने पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में बात की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जाए, ताकि आने वाले समय में कोई भी इस तरह से धर्मांतरण को लेकर दबाव ना बना सकें.

Last Updated : Feb 23, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details