मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में शर्मसार हुई मानवता, ईटीवी भारत की मदद से सड़क पर पड़े बुजुर्ग को मिला इलाज - सिविल सर्जन

शहर में ईटीवी भारत की सजगता से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे बुजुर्ग को इलाज नसीब हुआ.

photos

By

Published : Jul 23, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:46 PM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग पिछले तीन दिनों से अस्पताल के गेट के बाहर पड़ा रहा उसकी किसी ने सुध नहीं ली. जब ईटीवी भारत के जरिए मामला सिविल सर्जन तक पहुंचा तो बुजुर्ग को ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया गया और तब जाकर उसका इलाज शुरू किया गया.

छतरपुर में शर्मसार हुई मानवता

पिछले तीन दिनों से दर्द से परेशान बुजुर्ग मेटरनिटी वार्ड के सामने पड़ा था, उसे देखकर किसी का भी दिल नहीं पिघला. जबकि डॉक्टर और लोग मौके से गुजरते रहे. बुजुर्ग की हालत गंभीर थी. उसके शरीर का एक हाथ लगभग अलग पड़ा हुआ था. बुजुर्ग कहां का है कहां से आया इस बात की जानकारी अब तक नहीं लगी है.

फिलहाल बुजुर्ग की हालत स्थिर है, उसके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. अगर उसे इलाज मिलने में देर होती तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे बुजुर्ग को ईटीवी भारत ने न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि डॉक्टरों की लापरवाही को भी उजागर किया.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details