छतरपुर।जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लवकुश नगर एसडीओपी केसी पाली द्वारा एक टीम का गठन किया गया था, ये आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिसे मुखबीर की सूचना पर ग्राम उतावली से गिरफ्तार किया गया है, इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राकेश साहू, एसआई आकांक्षा शर्मा, आरक्षक शुभम सेन और राहुल यादव की अहम भूमिका रही.
ये है मामला
कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने लवकुशनगर थाने में आरोपी जीतू के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में रिपोर्ट लिखवाई थी. पीड़िता का कहना है कि, आरोपी ने जबरन उसका शारीरिक शोषण किया. शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ पंजाब ले गया था, जहां करीब 15 दिनों तक आरोपी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. आरोपी ने पीड़िता को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया और बेहोशी के हालत में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया.
होश में आने के बाद पीड़िता ने बहन और जीजा को फोन कर पूरी मामले की जानकारी दी, साथ ही लवकुशनगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376 घ, 323, 506 भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी.